सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सुअर फ्लू (Swine Flu) के लक्षण और सावधानिया

सुअर फ्लू धीरे-२ भारत में फैल रहा है और यह लोगों में दहशत पैदा कर रहा है. अब तक सुअर फ्लू के 790 मामले भारत के विभिन्न भागों से आ चुके है और जिसमें से 511 लोगों को पहले से ही सुअर फ्लू के लिए इलाज किया गया हैं और वे सुरक्षित हैं. ६ मौतें भी सुअर फ्लू की वजह से हो चुकी है. सुअर फ्लू उपचार्य है अगर इसका समय पर पता चल जाये, यह बात याद रखने के लिए महत्वपूर्ण है. सुअर फ्लू परीक्षण करने के लिए, लोगों को पास के सरकारी अस्पतालों का दौरा करने का अनुरोध, कियोंकि केवल सरकारी अस्पताल ऐसे परीक्षणों का संचालन करने के लिए अधिकृत हैं. भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है की भविष्य में सुअर फ्लू के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो सकती हैं, पर लोगों को शांत रहने की आवशकता हैं क्योंकि सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रही है. आरंभिक चरण में सुअर फ्लू का पता लगाना महत्वपूर्ण है जोकि सबसे पहले सुअर फ्लू के लक्षणों की जाँच के द्वारा किया जा सकता है . दूसरे, लोग दुआरा सुअर फ्लू से संक्रमित से बचने के लिए आवश्यक सावधानिया लेना आवश्यक हैं.

लक्षण सुअर फ्लू की
1) गंभीर बुखार (100 डिग्री सेल्सियस या 37.8 ° एफ से अधिक)
2) खांसी
3) गले के दर्द से कराह
4) शारीरिक दर्द
5) जोड़ों में दर्द
6) सिर की पीड़ा
7) ठंड
8) थकान
9) भरी हुई नाक

यदि सभी या उपरोक्त लक्षणों के बहुमत किसी भी व्यक्ति में मौजूद हैं तो यह उनके लिए महत्वपूर्ण है, सुअर फ्लू की जांच कराना.

इन लक्षणों के अलावा, लोगों को भी इन बातों की जाँच कर सकते हैं
1) वे हाल ही में किसी भी विदेशी देश की यात्रा की है.
2) वे सुअर फ्लू संक्रमित रोगी के संपर्क में हाल ही में आया है.
3) वे देश के उस हिस्से से आ रहे हैं या रहते हैं, जहां सुअर फ्लू के मामलों की अधिक संख्या है.
4) वे उस पशे में काम करते है जो उने रोगियों के संपर्क में आने के लिए मजबूर कर सकते है.

यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है अगर इन बातों का उपरोक्त लक्षणों के साथ मेल खाना तो सुअर फ्लू के लिए तत्काल जांच कराना.

आपातकालीन लक्षण सुअर फ्लू के जिनमे हस्पताल बरती की आवश्यकता हो सकती है.

बच्चे में
1) तेज श्वास या साँस लेने में दिक्कत.
2) बच्चा पर्याप्त पानी या तरल पदार्थ पी नहीं रहा.
3) नीला सा त्वचा रंगीन
4) बच्चा अचानक चिड़चिड़ा या बातचीत नहीं कर रहा है
5) बुखार के साथ ददोरा

वयस्कों में
1) श्वास या साँस लेने के में कठिनाई
2) छाती और पेट में दर्द
3) गड़बड़ / चक्कर
4) लगातार उल्टी

सुअर फ्लू से बचाव के लिए सावधानियों -

1) एक स्वच्छ और साफ पर्यावरण में रहे.
2) हाथ मिलाने या छींक के बाद के बाद अपने हाथ साबुन से नियमित रूप से साफ करे.
3) किसी भी सुअर फ्लू संक्रमित रोगी से मिलने से बचे.
4) भीड़ भरे स्थानों या अस्पताल में जाने से पहले मुखौटा (preferably N95 या तीन लिएर बाला साधारण मुखौटा पहने) का प्रयोग करें .
5) बच्चों के लिए अतिरिक्त ध्यान दें.
6) सुअर फ्लू के लिए टेस्ट कराए यदि बुखार या सुअर फ्लू के लक्षणों और गंभीर हो जाते है यां लंबे समये तक चलते है. 7) लोग कोई सुअर फ्लू संक्रमित देश या जगह पर जाने से बचें. क्योंकि इस तरह के संक्रमण फैल सकता है
8) अपनी आंखों, नाक और मुह को छुने से बचें.
9) खाना अच्छी तरह से पका कर ही खाए.

सुअर फ्लू हेल्प नंबर सरकार भारत के 011-23921401 (दिल्ली सरकार) और टोल फ्री नंबर 1075 या 1800-11-4377 (सभी भारत)

इस लेख को इंग्लिश में पढ़े
Swine Flu symptoms and precautions

टिप्पणियाँ

  1. the thought is very good written by this blog i love it

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन सांप सीढ़ी के खेल के समान है I (Life is Like Snake and Ladder Game)

दुनिया  में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने कभी सांप सीढ़ी का खेल न खेला हो I  सांप  और  सीढ़ी का खेल एक  बहुत ही सरल खेल है, जिसमें हम एक अंक से शुरू हो होकर सौ अंक तक पहुँचने की कोशिश करते है I  आगे बड़ते हुए हमें रास्ते में सांप और सीढ़ी मिलती है, सांप आप को पीछे  पहुंचा देता है और सीढ़ी आपको आगे बड़ा देती है I  इस खेल में खिलाड़ियों का आगे पीछे होना चलता रहता है I  कभी जीत के बहुत करीब पहुँचने  वाला खिलाड़ी सांप के डंसने के कारण खेल के आरंभ में पहुँच जाता है और बहुत पीछे चल रहा खिलाड़ी सीढ़ी मिलने के कारण आगे पहुँच जाता है I  जीवन भी सांप और सीढ़ी के खेल से काफी मिलता जुलता है क्योंकि जीवन में भी लोगो का आगे पीछे होना लगा रहता है I  कई लोग जीवन में सीढ़ी रूपी अवसर मिलने से  दूसरों से आगे निकल जाते है और वहीं दूसरी तरफ कई आगे निकल चुके लोग सांप रूपी समस्या के कारण जीवन में पिछड़ जाते है I  पुरे जीवन में लोगो का आगे पीछे होना लगा रहता है और कई बार बिल्कुल पिछड़ चुके लोग जीवन में एक सुनहरी अवसर पा कर बहुत आगे आ जाते है I  इसी तरह जीवन में बहुत आगे निकल चुके लोग, समस्याओं का सामना कर के

जानिए कटोच वंश के बारे में

Kangra Fort Read in English  कटोच वंश भारत की शासक जातियों में से एक का नाम है। कटोच भारत की एक प्रमुख राजपूत (क्षत्रिय) जाति है और वे मूल रूप से चंद्रवंशी राजपूत वंश से संबंधित हैं। कटोचों का मुख्य प्रभुत्व पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू राज्यों में है। कटोच का अर्थ है एक अच्छा कुशल तलवारबाज और पहले, कटोच अपनी तलवार कौशल के लिए जाने जाते थे। कटोच शाही परिवार दुनिया का सबसे पुराना जीवित शाही परिवार है और वे अभी भी धर्मशाला के 'क्लाउड्स एंड विला' में रहते हैं। Kuldevi इस वंश के कुछ महान और प्रसिद्ध राजा राजा पोरस थे जिन्होंने राजा अलेक्जेंडर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, कांगड़ा के राजा संसार चंद कटोच जिनके अधीन कटोच साम्राज्य फला-फूला और उन्होंने अपना स्वर्णिम काल देखा, और राजनाका भूमि चंद जिन्होंने कटोच राजवंश की स्थापना की। कटोच वंश और कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश, भारत) के बीच मुख्य संबंध कांगड़ा और आसपास के क्षेत्रों में जालंधर और मुल्तान (पाकिस्तान) तक कटोच राजाओं के लंबे शासन काल द्वारा स्थापित किया जा सकता है। अधिक जानकारी इस लिंक पर पाई जा सकती है- http://en.wikipedia.org

डाउनलोड करे हिंदी सुविचार की एंड्राइड ऐप (Download Hindi Thoughts (Suvichar) Free Android App)

अब आप हिंदी भाषा में सुंदर हिंदी सुविचार अपने मोबाइल फ़ोन पर भी पढ़ सकते है।  इसके लिए आप को हिंदी विचार की मुफ्त में उपलब्ध एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करना होगा।  इस ऐप के द्वारा सैंकड़ो हिंदी विचारों को पढ़ सकते है।  सभी हिंदी विचारों को सुंदर तस्वीरों के रूप में पेश किया गया है।  इन विचारों को अमल में लाकर हम जीवन में कई अच्छे सुधार ला सकते है। आज के समय में मोबाइल फ़ोन हमारा एक सच्चा साथी बन गया है और इससे हम कई कार्य ले सकते है।  मोबाइल एप्लीकेशन (ऐप) हमारे मोबाइल फ़ोन और अधिक सक्षम बना रही है।  हिंदी विचार की मोबइल ऐप इसी तरफ एक कदम है।  इस ऐप की मदद से आप कभी भी और कही हिंदी सुविचार  पढ़ सकते है और इतना ही नहीं आप इन हिंदी विचारों को अपने मित्रों के साथ बाँट भी सकते हो। हिंदी विचार ऐप के जरिये आप रोज नये हिंदी सुविचार  भी पढ़ सकते है।  यह ऐप आप को हिंदी विचार का सबसे बड़ा संग्रह प्रधान करती है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिंदी विचार ऐप डाउनलोड करने के यहाँ क्लिक करे  कुछ हिंदी विचार की झलकियाँ ओर अधिक हिंदी विचार पढ़ने  के लिए जाये  - http://hindithoughts.arvindkatoch.

छोटा परिवार छोटी कार (भारत में छोटी कारो का बड़ा बाज़ार) Small Family Small Car (Big Market Small Cars in India)

भारत को छोटी कारों का एक बड़ा बाज़ार माना  जाता है, क्योंकि यहाँ पर अधिकतर माध्यम वर्ग के लोग रहते है और वह ज्यादा महँगी गाड़ियाँ नहीं खरीद सकते है I  इस बाज़ार में मुख कार बनाने बाली प्रमुख कंपनिया है, मारुति, टाटा, हुंडई, हौंडा, चेवरोलेट अदि I  अभीतक मारुति सजुकी की 800 और आल्टो कारे इस श्रेणी में अव्ल रही है I  मारुति 800, वह पहली गाड़ी थी जिसने छोटी कर बाज़ार में लोगो को एक भरोसेमंद विकल्प प्रधान किया I  इस के बाद मारुती आल्टो ने इस भरोसे को और आगे बडाया और दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कर बन गयी I इस श्रेणी तीन साल पहले एक नया नाम जुड़ गया, टाटा नैनो के नाम से I  टाटा नैनो आज भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती छोटी कार है I  टाटा नैनो को लखटकिया कार के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि पहले इस कार की कीमत एक लाख रुपये निर्धारित की गयी थी लेकिन बाद में इस कीमत को कुछ बड़ा दिया गया I  आज टाटा नैनो भारत और दुनिया में काफ़ी लोकप्रिय हो चुकी है I  छोटी कारों की श्रेणी में हम 600 सी सी से 1200 सी सी की कारे पा सकते है I  इन छोटी कारो की कीमत रुपये 1.5 लाख से 7 लाख तक होती है I  

प्यार पर आधारित १५ हिंदी विचार (सुविचार) तस्वीरें (15 Hindi Thoughts (Suvichar) Related to Love

प्यार के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी बहुत कठिन है और यह प्यार ही है जो हम सबको एक साथ बंधे रखता है।  दुनिया में हम प्यार को हर रिश्ते में पा सकते है।  प्यार को चाहे हम साधारण समझे पर इसमें असीम शक्ति विद्यमान है।  यह प्यार ही था जिसनें ताज महल को एक हकीकत का रूप दिया।  पर आज भी काफी लोग प्यार को पूरी तरह से समझ नहीं पाते है।  इस मुशकिल को आसान करने के लिए हम नीचे प्यार से सम्बंधित १५ सुविचार पेश कर रहे है।  इन प्यार से सम्बंधित विचारों को पड़ने के बाद आप प्यार को और अधिक गहराई से समझ पाएंगे। ओर हिंदी विचार (सुविचार) पड़ने के लिए जाएँ - hindithoughts.arvindkatoch.com  फ्री हिंदी सुविचार एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने   क्लिक करें   1) Without leaving the ego 2) Whoever is loved is beautiful 3) What is Difference between Man's Love and God's Love? 4) 5) Hindi Thought on Love 6) A man gets defeated by two things in life 7) In life, we should love people 8) In this world, there are only two things to love 9)