सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जब लोग हमारे जीवन का अपहरण करने की कोशिश करे

बहुत से लोग जीवन में एक ऐसी स्थिति का सामना जब करते है जब उनके चारों ओर लोग उन पर अपने विचार थोप कर उनके जीवन का अपहरण करने की कोशिश करते है। इस तरहां के लोगों उनके जीवन दर्शन, अनुभव और विश्वासों को हमें बेचने का कठिन प्रयास करते है ताकि हम अपने जीवन पथ को छोड़ दे और उनके पथ अपना ले। ये लोग हमें कुछ कठपुतलियों की तरहां बदलना चाहते जो उन्ही की तरहां लगते हैं, ताकि वे एक भेड़ों से भरी दुनिया बना सके और किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्र अभिव्यक्ति के बिना चाहते हैं।

इस तरह से, ये लोगों हम पर हावी करने की कोशिश करते हैं हमें अपने दास में परिवर्तित करके। ये लोग हमारे आसपास के लोगों में से कोई भी हो सकते है हमारे रिश्तेदार से लेकर दोस्तों तक, लेकिन इन सब लोगों का उद्देश्य केवल इतना है कि वे हमारे अंदर की स्वयं को मार कर हमें झुट्टे प्राणियों में बदल सके. यह किसी भी व्यक्ति के लिए इस अपहरण प्रयास को रोकना जरुरी है अन्यथा ये लोग हमारी आत्मा को चोरी करेंगे और हमें कठपुतलियों बना देगें जो दूसरों के द्वारा नियंत्रित किये जाते हैं। अगर एक बार ये लोगों हमारी आत्मा को चुराने में सफल हो गए तो यह लगभग असंभव है कि हम अपनी आत्मा को वापस हासिल कर सके।

इसलिए, यदि हम मुक्त और स्वतंत्र सोच वाले मनुष्य रहना चाहते है तो यह बहुत जरूरी है पहले इन लोगों की पहचान करना और फिर इन लोगो को हमारा जीवन अपहरण करने से रोकना। इस सब को प्राप्त करने के लिए, हमें स्पष्ट सोच और सभी प्रकार की परिस्थितियों में हमारी क्षमताओं पर विश्वास होने की जरूरत है। कभी कभी, हालात मुश्किल हो जायेगे और यह दिखेगा कि हालात हमारे नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं, इस प्रकार के समय में, हम ऐसे अपहरण के प्रयासों में वृद्धि देख सकते हैं, लेकिन हम इन हमलों से बच सकते हैं, अगर हमें अपने आप पर मजबूत विश्वास है।

इस लेख तो इंग्लिश में पड़े
When people try to highjack your life

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

डाउनलोड करे हिंदी सुविचार की एंड्राइड ऐप (Download Hindi Thoughts (Suvichar) Free Android App)

अब आप हिंदी भाषा में सुंदर हिंदी सुविचार अपने मोबाइल फ़ोन पर भी पढ़ सकते है।  इसके लिए आप को हिंदी विचार की मुफ्त में उपलब्ध एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करना होगा।  इस ऐप के द्वारा सैंकड़ो हिंदी विचारों को पढ़ सकते है।  सभी हिंदी विचारों को सुंदर तस्वीरों के रूप में पेश किया गया है।  इन विचारों को अमल में लाकर हम जीवन में कई अच्छे सुधार ला सकते है। आज के समय में मोबाइल फ़ोन हमारा एक सच्चा साथी बन गया है और इससे हम कई कार्य ले सकते है।  मोबाइल एप्लीकेशन (ऐप) हमारे मोबाइल फ़ोन और अधिक सक्षम बना रही है।  हिंदी विचार की मोबइल ऐप इसी तरफ एक कदम है।  इस ऐप की मदद से आप कभी भी और कही हिंदी सुविचार  पढ़ सकते है और इतना ही नहीं आप इन हिंदी विचारों को अपने मित्रों के साथ बाँट भी सकते हो। हिंदी विचार ऐप के जरिये आप रोज नये हिंदी सुविचार  भी पढ़ सकते है।  यह ऐप आप को हिंदी विचार का सबसे बड़ा संग्रह प्रधान करती है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिंदी विचार ऐप डाउनलोड करने के यहाँ क्लिक करे  कुछ हिंदी विचार की झलकियाँ ओर अधिक हिंदी विचार पढ़ने  के लिए जाये  - http://hindithoughts.arvindkatoch.

छोटा परिवार छोटी कार (भारत में छोटी कारो का बड़ा बाज़ार) Small Family Small Car (Big Market Small Cars in India)

भारत को छोटी कारों का एक बड़ा बाज़ार माना  जाता है, क्योंकि यहाँ पर अधिकतर माध्यम वर्ग के लोग रहते है और वह ज्यादा महँगी गाड़ियाँ नहीं खरीद सकते है I  इस बाज़ार में मुख कार बनाने बाली प्रमुख कंपनिया है, मारुति, टाटा, हुंडई, हौंडा, चेवरोलेट अदि I  अभीतक मारुति सजुकी की 800 और आल्टो कारे इस श्रेणी में अव्ल रही है I  मारुति 800, वह पहली गाड़ी थी जिसने छोटी कर बाज़ार में लोगो को एक भरोसेमंद विकल्प प्रधान किया I  इस के बाद मारुती आल्टो ने इस भरोसे को और आगे बडाया और दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कर बन गयी I इस श्रेणी तीन साल पहले एक नया नाम जुड़ गया, टाटा नैनो के नाम से I  टाटा नैनो आज भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती छोटी कार है I  टाटा नैनो को लखटकिया कार के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि पहले इस कार की कीमत एक लाख रुपये निर्धारित की गयी थी लेकिन बाद में इस कीमत को कुछ बड़ा दिया गया I  आज टाटा नैनो भारत और दुनिया में काफ़ी लोकप्रिय हो चुकी है I  छोटी कारों की श्रेणी में हम 600 सी सी से 1200 सी सी की कारे पा सकते है I  इन छोटी कारो की कीमत रुपये 1.5 लाख से 7 लाख तक होती है I  

जीवन में आत्मविश्वास हासिल करने के लिए पढ़ें यह २० सुविचार (Read 20 Hindi Thoughts to get Confidence in Life)

"आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना, अपने आप को धोखा देने के समान है । अरविन्द कटोच" "एक सफल जीवन जीने के लिए आप में आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है।  बिना आत्मविश्वास के कोई भी इंसान जीवन की कठिनाईओं का सामना नहीं कर सकता है।  आत्मविश्वास हमें वह शक्ति प्रधान करता है, जिससे हम जीवन में किसी भी बाधा का डट कर सामना कर  पाते है और सफल होते है।  पर अक्सर अधिकतर लोगों में आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है और वह यह भी नहीं समझ पाते कि वह किस प्रकार से आत्मविश्वास को हासिल कर सकते है।  इस काम को आसान बनाते हुए हम नीचे २० हिंदी विचार (सुविचार) पेश कर रहे है, जिन्हे पड़ कर आप जीवन में आत्मविश्वास को हासिल करने का मार्ग ढूंढ सकते है।" 1) जहाँ तक रास्ता दिख रहा है- Hindi Thought on Confidence (As far as the path is visible, move up to there ) 2) अपने जुनून की उपेक्षा करना- Hindi Thought on Confidence (Ignoring your passion is slow suicide)  3) बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों- Hindi Thought on Confidence (Even if rain drops are

जीवन को गहराई से समझने में महत्वपूर्ण १६ सुविचार (Thought in Hindi to understand Life Deeply)

जीवन को गहराई से समझना कोई आसान बात नहीं है, कई बार हमें जीवन को समझने के लिए पूरा जीवन भी कम पड़ता है।  इसलिए हम आपके लिए लाये है कुछ चुनिंदा विचार जो हमें जीवन की अलग -२ बातों के बारे में बताते है।  जीवन को अच्छे से जीने के लिए कुछ मूलभूत बातों का ज्ञान होना आवश्यक है, नहीं हम कई गलतियां कर सकते है।  यह सुविचार जीवन से सम्बंधित है और जीवन के बारे में हमारे ज्ञान को बढ़ाती है। 1)  सपने हमेशा सच नहीं होते -  सपने हमेशा सच नहीं होते (Life Quote) 2) जीवन में कभी भी किसी को बेकार ना समझे -  जीवन में कभी भी किसी को बेकार ना समझे  3) भूल करके इंसान सीखता तो है - भूल करके इंसान सीखता तो है 4) व्यर्थ कार्य जीवन को थका देता है - व्यर्थ कार्य जीवन को थका देता है 5)  जो हम आज दूसरों का बुरा करेगें  -  जो हम आज दूसरों का बुरा करेगें   6) अपने जीवन को बदलने के लिए आपको केवल- अपने जीवन को बदलने के लिए आपको केवल 7) जीवन के अच्छे दिनो में कभी भी उन लोगों- जीवन के अच्छे दिनो में कभी भी उन लोगों 8) कभी भी दूसरों को ना आंके- कभी भी दूसरों को ना आंके

जीवन में तुलना करना गलत क्यों है?

 हम सभी जीवन में तुलना के दबाव में तब आते हैं जब हमारी तुलना दूसरों से की जाती है। हम जानते हैं कि तुलना करना बुराई है और हमें इससे बचना चाहिए क्योंकि हम सेब की तुलना संतरे से नहीं कर सकते। हालाँकि, हम एक ऐसी दुनिया में रहेंगे जो यह नहीं सोचना चाहती कि प्रत्येक व्यक्ति अलग है। हर व्यक्ति अलग होता है और उनके अलग-अलग कमजोर और मजबूत बिंदु होते हैं। अगर हम अपनी दुनिया को एक खुशहाल दुनिया बनाना चाहते हैं तो हर व्यक्ति के साथ अलग व्यवहार करना बहुत जरूरी है। तुलना बच्चों पर बहुत अधिक अनावश्यक दबाव बनाती है और वे इस दबाव के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ देने में असफल हो जाते हैं। यह हिन्दी विचार व्लॉग इसी हिन्दी विचार पर आधारित है- Video Explanation of this Hindi Thought -